


बीकानेर। अभी-अभी एक व्यक्ति ने गजनेर रोड स्थित ओवरब्रिज से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया है। बताया जा रहा है कि मृतक रानीसर बास में रहने वाला था। व्यक्ति ने आत्महत्या की है या नहीं। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जाँच के बाद ही इसका लग पाएगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि फांसी लगाने वाली व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष की बताई जा रही है।