रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनवाया जल मंदिर

Rotary Club Bikaner Marudhara built Jal Mandir in Polytechnic College
Spread the love

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के रोटेरियन्स द्वारा अपने स्मृति शेष मित्र रोटे विश्वास कुक्कड की यादों को संजोये रखने के लिये पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक भव्य जल मंदिर का निर्माण करवाया है। प्रकल्प के संयोजक रोटे नवीन चौहान ने बताया कोरोना के भयावह दौर मे हमने एक होनहार युवा, सफल व्यवसाई तथा समाज सेवा मे लिप्त हमारे साथि विश्वास कुक्कड़ को खो दिया, लेकिन उसकी उपस्थिति हमारे दिलों से नही जा रही थी जिसके कारण रोटरी मरूधरा के मित्र गोपाल अग्रवाल, राजेश बावेजा, मनोज गुप्ता, अमित अग्रवाल, पंकज पारीक, अमित व्यास, मनोज कुड़ी, आनन्द आचार्य, मनोज सोलंकि, संतोष बांठिया, शरद-मनीष कालरा, डॉ श्वेत गोस्वामी, मनोज बजाज, कैलाश कुमावत, भूपेन्द्र मिढ्ढा, यश गोयल, अनिल स्वामी, अनिल कुक्कड़, कैलाश चांडक, महेश पेड़ीवाल, ओम बिहाणी, मोंटो खत्री, ऋषि धामू, अनिल अग्रवाल, डॉ अम्बुज गुप्ता, राहुल दीक्षित, अरविन्द व्यास, डॉ विनय गर्ग, संजय गेरा, शकील अहमद सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने अपना योगदान देते हुए इस प्याऊ का निर्माण करवाया है। प्रकल्प के सह संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि आज के लोकार्पण कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत से पधारे पूर्व प्रांतपाल अनिल बेनीवाल, प्रियेश भंडारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य के के चौधरी सहित क्लब अध्यक्ष राजेश बावेजा, संचिव पंकज पारीक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य, उपायध्यक्ष मनोज कुड़ी, शकील अहमद, ऋद्यि धामू, राजीव माथुर, डॉ पुनीत खत्री, राहुल दीक्षित सहित महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारि ने शिरकत की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.