


बीकानेर। जिले में आज फिर दूसरे एक युवक हर्षोलाब तालाब के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार हर्षोलाब के पास स्थित पीर तलाई में कीकरों के बीच यह शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार शव के घुटने जमीन पर टिके हुए है। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आत्महत्या है या फिर हत्या संबंध में अभी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के पहुंचने पर ही मामले की हकीकत सामने आएगी।