हल्दीराम ग्रुप ने लिया इस बालिका स्कूल को गोद, प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी, देखे वीडियो

Haldiram Group adopted this girl's school, lottery for admission, watch video
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर की राजकीय सूरसागर बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को हल्दीराम ग्रुप ने गोद लिया है। जिसके चलते बुधवार को इस स्कूल का नाम बदलकर राजकीय सूरसागर बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की बजाय हल्दीराम बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कर दिया गया है। हालंाकि इस स्कूल में शिक्षक सभी सरकारी ही रहेंगे। किंतु स्कूल की सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं एवं निशुल्क बालिका शिक्षा की देखरेख हल्दीराम गु्रप की ओर से की जाएगी। इसको लेकर बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने इस स्कूल का न केवल नया नामकरण किया है। बल्कि इस स्कूल में प्रवेश को लेकर बालिकाओं की ओर से किए गए आवेदनों में से लॉटरी निकाल बालिकाओं के प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया गया। यह लॉटरी की प्रक्रिया अभिभावकों व बालिकाओं के समक्ष निकाली गई। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा, अभिभावक व बच्चियां मौजूद रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.