हाईवे पर एक रिसोर्ट में की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, 21 युवकोंं सहित 9 युवतियां गिरफ्तार

Police took major action in a resort on the highway, 9 girls including 21 youths arrested
Spread the love

राजसमंद। राजसमंद पुलिस ने बुधवार आधी रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिसोर्ट में चल रही रेव पार्टी पर रेड मारी। वहां से 21 युवाओं और 9 युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया है। यह रेव पार्टी राजसमंद और नाथद्वारा के बीच बड़ारड़ा के पास एक रिसोर्ट में चल रही थी। पुलिस ने मौके से शराब, नशीली दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद कर जब्त कर लिए हैं। पार्टी में हजारों रुपए के नोट उड़ाए जा रहे थे। पुलिस ने वहां से 17 गाडिय़ां, एक बाइक और 34,500 रुपए नगद भी जब्त किए हैं। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा और राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह रेव पार्टी बड़ारड़ा इलाके के द्वारकेश रिसोर्ट एंड वाटर पार्क में चल रही थी। रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने देर रात रिसोर्ट पर रेड मारी। इस दौरान वहां 21 युवा और 9 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने उनको पकड़ लिया है। वहीं 21से अधिक लोगों को जुआ खेलते हुए भी पकड़ा गया है। पुलिस ने मौके से 34,500 रुपए , 17 लग्जरी और अन्य गाडिय़ां, एक बाइक, शराब, नशीली दवाइयां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.