


बीकानेर। शाम को थकान महसूस होने व ब्लड कैंसर होने के चलते रोजाना पीनी पड़ती है शराब, यदि शराब नहीं पीए तो लगवाने पड़ते है इंजेक्शन। यह कहना था प्रदेश के नागौर जिले की डीडवाना तहसील के आदर्श नगर के युवा का। अवसर था पुलिस थाने में मौहल्लेवासियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का। जानकारी के अनुसार रंगाई पुताई का काम करने वाले डीडवाना निवासी 30 वर्षीय श्याम पुत्र प्रहलादराम शर्मा का आरोप है कि वह शाम को थका हारा घर पहुंचता है तब उसे थकान मिटाने व ब्लडकैंसर के चलते रोजाना शराब पीनी पड़ती है। यदि अगर वो शराब नहीं पिता है तो उसे इंजेक्शन लगवाने पड़ते है। ऐसे में वो शराब पीकर काम चलाता है। उसने बताया कि डीडवाना के आदर्श नगर में उसका घर है, जिसे पड़ोसी छीनना चाहते है और आये दिन उसे वहां से भगाते है। इस पर शराबी युवक ने मौहल्लेवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने मौहल्लेवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6 माह पहले मारपीट कर भगाया
श्याम शर्मा ने बताया कि करीब 6 माह पहले 2 अप्रैल को मौहल्ले वासियों ने उसके घर का गेट तोड़कर उसे बाहर निकाल लिया और उसकी जोरदार पिटाई कर दी। मारपीट के बाद वो अपना इलाज कराने अजमेर चला गया। 3 दिन बाद जब वो अजमेर से वापस लौटा तो उस पर मौहल्ले में आगजनी के आरोप लगाए गए और उसे तंग किया गया। जबकि हकीकत में उसके घर के रास्ते का बिजली का तार जल गया था। उसने बताया कि अब वो मौहल्ले वासियों से तंग आ चुका है।