


जयपुर। निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी व महिला कॉन्स्टेबल को स्वीमिंग पूल में 6 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकतें किए जाने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। हीरालाल सैनी की जमानत भी खारिज हो चुकी है। स्वीमिंग पूल में अश्लील वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने हीरालाल व कॉन्स्टेबल के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। दोनों रोजाना एक दिन में 15 से अधिक बार फोन पर बातें करते थे। एक साल में इनके बीच में 5500 से ज्यादा कॉल किए गए थे। घंटों तक आपस में दोनों के बीच में बातें होती थीं। हीरालाल के मोबाइल की लोकेशन भी ज्यादातर कालवाड़ में मिली थी। पुलिस अधिकारी भी रिकॉर्ड देखकर हैरान रह गए। इतना ही नहीं दोनों के अश्लील वीडियो सामने आने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। तब हीरालाल सैनी को पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए थे। तब भी हीरालाल सैनी पुलिस हेडक्वार्टर में नहीं पहुंचे, बल्कि वे महिला कॉन्स्टेबल के साथ उदयपुर की होटल में पहुंच गए थे। वहां पर दोनों एक ही कमरे में रुके हुए थे। एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे थे। दोनों को एसओजी ने 9 सितम्बर को एक होटल से ही गिरफ्तार किया था। दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। हीरालाल अधिकतर महिला कॉन्स्टेबल के साथ ही रहता था। उसकी मोबाइल लोकेशन कालवाड़ में मिली थी।