


बीकानेर। फूड प्वाइजनिंग से एक ही गांव के ५ लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग उपचाराधीन है। यह मामला संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पे्रम पूरा गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा प्रेम पूरा गांव में एक ही परिवार के 5 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए और उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मां और पुत्र ने दम तोड़ दिया और 3 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। प्रारंभिक जांच में यह मामला फूड पॉइजनिंग का ही सामने आया है।