


बीकानेर। बीकानेर जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता है। बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें कुछ बदमाशों ने आज दोपहर को नाल थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बेरिकेट्स को टक्कर मारते हुए गाड़ी को भगा ले गए। मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां सूचना के आधार पर नाल थाना पुलिस ने हाइवे पर कोडमदेसर तिराहे के पास नाकाबंदी की थी। गजनेर से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। किंतु रूकने की बजाय गाड़ी में सवार बदमाश बेरीकेट्स को टक्कर मारते हुए गाड़ी को भगा ले गए। आखिर ऐसा गाड़ी में क्या था। जिससे बदमाशों को पुलिस से खतरा था। बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही है।