सट्टे पर बड़ी कार्रवाई : दो बुकियों को पकड़ा, सट्टे का सामान भी बरामद

Big action on betting: Two bookies caught, betting goods also recovered
Spread the love

बीकानेर। आईपीएल मैच के चलते बीकानेर में सट्टे का बाजार गर्म है और लगातार क्रिकेट पर सट्टा हो रहा है तो पुलिस भी सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है। इसके बावजूद सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भुट्टों के बास स्थित एक मकान पर पुलिस ने रेड मारते हुए दो बुकियों को दबोचा है। बताया जाता है कि एक बुकी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बुकियोमें लाला भुट्टा व उसका साथी शमशेर अली है। आरोपियों से 16 लाइन की एक अटैची, करोड़ों का हिसाब किताब व तीन मोबाइल बरामद हुए। भुट्टा ने बीकानेर के विनोद चौधरी से बड़ी लाइन ली बताते हैं। वहीं बीकानेर के विभिन्न इलाकों में लाइन दे रखी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लाला भुट्टा लंबे समय से क्रिकेट बुक चला रहा था। डीएसटी लगातार इस पर नजर रख रही थी। बीती रात पुख्ता इनपुट मिलने पर एएसपी शैलेन्द्र इंदोलिया, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा व सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा मय टीमों ने एक साथ भुट्टा के अड्डे पर धावा बोल दिया। एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया खुद रेड में शामिल हुए। रेड की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 30 पुलिस कर्मियों की टीम रेड में शामिल रही। पुलिस के अनुसार बुक्की लाला भुट्टा हत्या का भी आरोपी है तथा इन दिनों जमानत पर है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.