


बीकानेर। नागौर जिले के डीडवाना तहसील में आज एक युवक ने टे्रन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक लंबे समय से पारिवारिक विवादों के चलते परेशान था। मृतक मुकेश पुत्र बद्रीप्रसाद सैन (40) है। जिसने ने डीडवाना से रतनगढ़ जाने वाले रेलमार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी कि सूचना पर मौके पर पहुँच शिनाख्तगी के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है।