


बीकानेर। वर्तमान दौर में मंहगाई की मार को देखते हुए प्रदेशवासियों के लिए विशेष छूट दी जा रही है। जिससे हर वर्ग के लोग फायदा उठा सकते है। बीकानेर के सुभाष रोड स्थित नाईयों की मस्जिद के पीछे A to Z Services पर बिजली का बिल जमा कराने पर विशेष ऑफर मिलेगा। A to Z Services के अयाज खान ने बताया कि यह ऑफर पूरे राजस्थान में पहली बार दिया जा रहा है। जिसमें AMAZON PRIME & VOOT & SONY LIV मैं से किसी भी एक ओ टी टी का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 09521816786 नम्बर सम्पर्क कर सकते है।