


बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने लक्ष्मी नाथ जी मंदिर गौशाला में गायों को गुड, लापसी और चारा खिलाया। वहीं बच्चो को बिस्किट वितरण कर विधायक की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर मधुरिमा सिंह, सुमन छाजेड़, मनोरमा चांडक, सरिता नाहटा, सुनीता हटीला, पूर्वा चांडक, मृदुला सोलंकी, प्रीति चांडक उपस्थित रहे।