


बीकानेर। इन दिनों चल रहे आईपीएल के दौरान सट्टेबाजों का एक तरफ बोलबाला नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस भी पीछे नहीं है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस लगातार सट्टेबाजों की धरपकड़ में लगी हुई है। कल रात हुए मैच के दौरान एक चलती कार में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन लोगो को पुलिस ने धर दबोच लिया है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में सट्टा बुकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान की टीम ने देर रात्रि को कार्य कार्यवाही करते हुए चलतीं गाड़ी में आईपीएल पर सट्टा बुकी चलाते तीन लोगों को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल राजवीर व गोरखा राम की टीम ने पीछा करते हुए सूचना एकत्रित की ओर चलती वेन में आईपीएल पर सट्टे लगाते दिनेश कुमार मीणा, श्याम सुंदर तांवनिया जितेन्द्र नाई को धर दबोचा ओर उनके कब्जे से लेपटॉप मोबाइल व गाड़ी जब्त कर ली गई लैपटॉप में लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब किताब भी मिले हैं। इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी वेदपाल शिवरान,कांस्टेबल लेखराम, गोरखाराम, राजबीर, श्रीराम, अनिल मौजूद रहे।