दहेज प्रताडऩा के आरोपी पति को जेल भेजा

Spread the love

 Husband accused of sexual harassment sent to jail

बीकानेर। कोहरियों के बास में नव विवाहिता से दहेज प्रताडऩा के मामले में नामजद आरोपी पति अयुब अली झुलन पुत्र स्व.नत्थु खां को महिला थाना पुलिस ने दो दिन रिमांड पर रखने के बाद बुधवार को पुन: न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी से स्त्री धन बरामदगी के बाद बुधवार दोपहर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नंबर तीन की अदालत में पेश किया जहां न्यायाधिश ने आरोपी की जमानत नामंजूर कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। महिला थाना पुलिस के सीआई सुरेन्द्र प्रजापत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नामजद सास अमीना बानों को लेकर जांच पड़ताल चल रही है,जांच में दोषी पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जायेगा। जानकारी में रहे कि 28 अगस्त को नव विवाहिता मुस्कान बानों पत्नि अयुब अली को संदिग्ध हालातों में फांसी लगाने के कारण बेहोशी की हालत में पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रही मुस्कान बानों ने महिला थाना पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि पति अयूब और सास अमीना बानों मुझे शादी के बाद से ही तंग परेशान कर रहे है। 27 अगस्त को परिजनों की समझाइस पर मैं अपने ससुराल गई तो पति और सास ने पांच लाख रूपये मांगे और ताने देकर मारपीट शुरू कर दी। अगले दिन सुबह ससुराल के कमरें में साफ सफाई कर रही थी,इस दरम्यान पति अयूब और सास अमीना ने मुझे दबोच लिया और चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। इससे मैं बेहोश गई,होश आया तो पीबीएम होस्पीटल में भर्ती थी। पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर आरोपी पति अयुब अली और सास अमीना के खिलाफ देहज के लिये हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में दोषी पाये जाने पर आरोपी अयुब अली को गिरफ्तार कर दो दिन रिमांड पर रखने के बाद जेल भिजवा दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.