


बीकानेर। प्रदेश के नागौर जिले में बीती रात एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई जिससे करोड़ों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान मॉल में कार्यरत कर्मचारी छत्त पर सो रहे थे लेकिन आग की लपटे देखकर आननफानन में चीखने व चिल्लाने लगे। इसकी सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कार्मिकों ने मॉल के कार्मिकों को नीचे उतारा। मिली जानकारी के मुताबिक नागौर जिले के खींवसर में शुक्रवार देर रात एसजी प्राइवेट शॉपिंग मॉल में देर रात अचानक से आग लगी थी। मॉल में कई तरह का सामान होने के कारण आग भीषण होती चली गई। नागौर से 3 और जोधपुर से आई 2 फायर ब्रिगेड और मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया रहा है कि तड़के 3.30 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसे सुबह करीब 8.30 बजे तक काबू पाया गया। इस शॉपिंग मॉल में तीन फ्लोर हैं। आग तीनों मंजिलों में फैल गई थी। 5 घंटे में आग ने सब कुछ खाक कर दिया। मॉल मैनेजर धर्माराम के अनुसार 4-5 करोड़ के माल का नुकसान की आशंका जताई जा रही है।