


बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बढ़ते क्राइम पर लगाम कसने के लिए पुलिस अब सख्त हो चुकी है। इस संबंध में पुलिस अब रात में शराब पीकर पब्लिक पैलेस में बैठने वालों, शहर की सड़कों पर बेवजहर घूमने वालों तथा उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्ताई शुरू कर दी है। इसको लेकर नागौर के कुचामन के सीओ धर्मवीर जानू के नेतृत्व में पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाकर रविवार देर रात पुलिस ने शहर में अभियान चलाते हुए रात में शराब पीकर पब्लिक पैलेस पर बैठे, शहर की सड़कों पर झूम रहे और शराब ठेकों के बाहर हंगामा कर रहे 21 शराबियों को पकड़ा। वहीं पुलिस ने सभी शराब ठेका संचालकों को भी नियत समय तक ठेकों के संचालन और शराब ठेकों में बैठाकर शराब नहीं पिलाने के सख्त निर्देश दे दिए है। कुचामन सीओ धर्मवीर जानू ने बताया कि रविवार रात को कुचामन शहर में कार्रवाई करते हुए 21 शराबियों को पकड़ा गया है। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जायेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं शहर के सभी शराब ठेका संचालकों को भी नियत समय तक ठेकों के संचालन और शराब ठेकों में बैठाकर शराब नहीं पिलाने के सख्त निर्देश दिए है।