


बीकानेर। जिप्सम लेकर जा रहे एक टे्रलर में आज सुबह अचानक आग गई। इस दौरान चालक व खलासी ने कूदकर जान बचाई। यह हादसा नागौर-अजमेर बॉर्डर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-89 का है। ट्रेलर नागौर के जायल से चंदेरिया (चित्तौडग़ढ़) में जिप्सम लेकर जा रहा था। ट्रेलर में आग की उठती लपटों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुष्कर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक ट्रेलर की आगे की बॉडी पूरी तरह से खाक हो गई। चालक शॉर्ट सर्किट से लगने आग लगना बता रहा है। ट्रेलर चालक ने बताया कि वो जायल से जिप्सम भरकर चंदेरिया में खाली करने जा रहा था। आग की लपटों को देखकर ड्राइवर ने ट्रेलर रोका और खलासी के सतह छलांग लगा दी। इसके बाद दोनों ट्रेलर की आग बुझाने और मदद के लिए चिल्लाते रहे। उन्होंने राहगीरों से भी मदद मांगी, लेकिन आग की ऊंची लपटों को देखकर किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई।