


धौलपुर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया तो वो लात मारते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। कॉन्स्टेबल भरत सिंह ने बताया कि 2 नवंबर की रात वह सहयोगी रविंद्र के साथ बाइक से पुराने शहर खिड़की मोहल्ला में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान दो बाइक सवार युवक संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिए। शक होने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के पास पहुंचकर उनको पकडऩे का प्रयास किया। कॉन्स्टेबल के मुताबिक, बदमाशों ने करीब करीब 4 राउंड फायरिंग की। तीन बुलेट के खाली कारतूस भी मौके से बरामद हुए हैं। मामले की सूचना पुलिस कर्मियों ने स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात्रि में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस कर्मियों ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।