


बीकानेर। पीडि़ता ने महिला पुलिस थाने में अपने ही ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि शादी के बाद से सास-ससुर व ननद उसको दहेज के लिए तंग व परेशान कर रहे थे। उसके बाद उसके पति की मौत हो जाने के बाद वह घर में अकेली रह गई। ऐसे में आरोप लगाया है कि ससुर ने उसका फायदा उठाते हुए देहशोषण किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।