सड़क हादसे में सरिया निकला युवक के आर-पार

In a road accident, the rod came out across the youth
Spread the love

बीकानेर। जिले के नौरंगदेसर इलाके में एक कार आगे सरियो से लदी ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिससे सरिया कांच को तोड़ता हुआ अगली सीट पर बैठे युवक के शरीर के आरपार हो गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक चूरू जिले के राजलदेसर से मरीज को कार में लेकर बीकानेर आ रहे थे। नौरंगदेसर के पास कार आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई। कार में लोहे के सरिए भरे हुए थे। भिड़ंत के बाद लोहे का सरिया कार के कांच को तोड़ता हुआ कार की अगली सीट पर बैठें युवक सुरेश के शरीर से आर-पार हो गया। इससे पहले से मरीजों लेकर उसके इलाज को लेकर परेशान कार में सवार लोगों के कुछ देर समझ में नहीं आया। आनन-फानन में सुरेश को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया गया। जहां बीती देर रात को ऑपरेशन कर सुरेश को सरिए से निजात दिलाई गई। चिकित्सकों की माने तो अभी भी सुरेश की हालत नाजुक बनी हुई है। किंतु इस हादसे से उसके हार्ट को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह है मामला
राजलदेसर के गोपालराम को बुखार आने के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसको कार में लेकर सुरेश सोनी, गोपालराम सोनी, सत्यनारायण सोनी, शिवरतन सोनी बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर लेकर आ रहे थे। इसी दौरान नौरंगदेसर गांव में अचानक कार आगे सरियों से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिससे सरिया कांच को तोड़ते हुए कार की अगली सीट पर बैठें सुरेश के शरीर से आर-पार हो गया। जबकि इस हादसे में गोपाल व सत्यनारायण को मामूली चोटें आई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.