


बीकानेर। दूल्हा-दुल्हन बैठे सात समुंदर पार, माता-पिता और पंडित बैठे बीकानेर संभाग के चूरू जिले के एक गांव में, और हो गई ऑनलाईन शादी। आधुनिक समय में टैक्नोलॉजी का विस्तार इस कदर हो चुका है कि सात समुंदर पार बैठे दूल्हा-दुल्हन की शादी में पंडित ने ऑनलाईन ही रस्म अदा की और माता-पिता ने आर्शीवाद दिया। यह मामला मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के गांव सहनाली बड़ी का है। यहां बैठे पंडित ने लड़की के घर से दूल्हा-दुल्हन की ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन शादी करवाई। खास बात यह है कि शादी की सभी रस्में गांव में ही हुईं। रिश्तेदारों की मौजूदगी में सभी रीति-रिवाज पूरे किए गए। जब बात फेरों की आई तो पंडित ने ऑनलाइन मंत्र पढ़े और 11 हजार किमी दूर सिडनी में बैठे जोड़े ने सात फेरे लिए। सहनाली बड़ी गांव के प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी बेटी निहारिका दो साल पहले बड़ी बहन प्रियांगिनी के साथ टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गई थी। इस बीच कोरोना आ गया तो वहां की सरकार निहारिका का वीजा बढ़ाती रही। आस्ट्रेलिया जाने से पहले उसका रिश्ता आरएस शेखावत के साथ हो चुका था। शेखावत भी आस्ट्रेलिया में रहते हैं। वे वहां होटल में मैनेजर के पद पर हैं। शेखावत के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता होने के कारण दो साल तक भारत नहीं आ सकते थे। ऑस्ट्रेलिया में रीति-रिवाज से शादी करने वाले पंडित भी नहीं मिल रहे थे।