राजस्थान में नई कोरोना गाइडलाइंस जारी, स्कूल-कॉलेजों को लेकर बड़ा फैसला

New corona guidelines issued in Rajasthan, big decision regarding schools and colleges
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान में सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गृह विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल-कॉलेजों में कैंटीन फिलहाल बंद रहेंगे। स्कूल और कॉलेजों को बंद नहीं किया जाएगा। इसी तरह स्कूल बच्चों पर ऑफलाइन क्लास का दबाव भी नहीं डाला सकेंगे। बच्चों को स्कूल भेजना भी अनिवार्य नहीं होगा। स्कूलों में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था जारी रहेगी। राजधानी जयपुर में भी तेजी से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। राजधानी के 7 इलाकों में नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इधर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के पीए मनीष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डॉ. जोशी के पर्सनल फोटोग्राफर को भी कोरोना हो गया है।
स्कूल-कॉलेजों को लेकर अहम निर्देश जारी
राजस्थान में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। राजधानी जयपुर में लगातार स्कूल बच्चों कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नए नियम के मुताबिक, स्कूलों में बच्चों के लि कैंटीन फिलहाल बंद रहेगा। स्कूल कैंपस को रोजाना सैनिटाइज भी करना होगा। स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रखनी होंगी। बच्चों को स्कूल आने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा। बढ़ते कोरोना मामलों के बाद शैक्षणिक गतिविधियों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। शैक्षणिक संस्थानों में अग्रिम आदेश तक प्रार्थना सभा नहीं होगी। अगर स्कूल या कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव केस मिला तो 10 दिन के लिए संस्थान को बंद करना होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.