


बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दी। उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के भाई रामपुरा बस्ती निवासी प्रताप सिंह ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई बजरंग सिंह (35) पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। जिसने फांसी लगा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।