


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सवेरे फिर एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसकी उम्र 55 साल है तथा जस्सूसरगेट क्षेत्र का रहने वाला है। कोरोना प्रभारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि कोरोना रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। जस्सूसर गेट पर रहने वाले जिस शख्स ने कल अपनी जांच करवाई थी, वो पॉजिटिव है। इसके अलावा पांच सौ से ज्यादा रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। जिले में आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। बीकानेर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगातार कोविड जांच हो रही है। यहां तक कि यात्रियों से कोरोना जांच व वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी लिया जा रहा है।