


बीकानेर। बीकानेर के गजनेर में अभी भी जंगली सुअरों का आतंक जारी है। जंगली सुअर ने घर के बाहर खड़े एक लड़के पर हमला बोल दिया और उसको जगह-जगह से काट खाया। बाद में उसको गजनेर अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। घायल लड़का १२वीं कक्षा का छात्र बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर ७ निवासी नंदलाल अपने घर के बाहर खड़ा था उसी दौरान एक जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया हालांकि छात्र ने बचने का काफी प्रयास किया। बताया जा रहा है कि सुअर के काटने से नंदलाल को काफी शारीरिक नुकसान हुआ है। पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हार व उसके परिजनों ने घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती करवाया।