


बीकानेर। हाल में बीकानेर के गंगाशहर स्थित अमेजन कम्पनी की कुरियर कार्यालय में हुई लूट की वारदात के बाद बीकानेर पुलिस को चंद दिनों में ही बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल पांच जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं इसी मामले में एक जने को निरुद्ध किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि शाम होने तक पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।