


बीकानेर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) सूरसागर बीकानेर में राजस्थान सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत् 9वीं कक्षा में अध्ययनरत् छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड संख्या 52 के पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ूजर ने बताया कि राजस्थान सरकार की इस योजना से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं विद्यालय में नामांकन बढ़ाने में यह योजना कारगर साबित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हर्ष ने की।