


बीकानेर। पांच दिसम्बर को एक पॉर्सल कार्यालय में हुई लूट के मामले में पुलिस ने आज पांच जनों को गिरफ्तार किया है तथा एक को निरुद्ध किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में अशोक तडऱ् निवासी जसरासर, बजरंग तडऱ्, हेतराम तडऱ्, मदनलाल जाट लालमदेसर छोटा, सूडसर निवासी पवन कुमार जाट है। जबकि इस मामले में एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने 1.10 लाख रुपए भी बरामद किए है। जबकि शेष राशि बरामद की जानी है। बता दें कि इन सभी ने मिलकर 05 दिसम्बर को गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में शिव वैली स्थित अमेजन कम्पनी के कुरियर पॉर्सल कार्यालय में काम करने वालों के साथ लाठी व डण्डों से मारपीट कर 7.60 लाख रुपए लूट कर ले गए थे। कार्यालय का कार्मिक भी डकैती में शामिल
पूछताछ में पुलिस के सामने कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए है। बताया जा रहा है कि इस लूट का मास्टर माइंड अशोक तडऱ् है। जो कि इसी कुरियर पॉर्सल कार्यालय में काम करने वाले पवन कुमार के सम्पर्क में था। पवन कुमार कार्यालय की कई खुफिया व निजी जानकारियां अशोक तडऱ् को देता था। आरोपी पिछले कई दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। किंतु इस कार्यालय में हर रोज मौके पर पांच-सात लोगों का आना जाना रहता था। इस वजह से वे वारदात को अंजाम देने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि इन सभी ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले नए कपड़े, गमछे यहां तक डण्डे खरीदे थे। 05 दिसम्बर देर शाम को को मौका पाकर इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया और वारदात के बाद जसरासर पहुंचे। जहां रात्रिविश्राम करने के बाद अगले दिन बोलेरो गाड़ी लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हुए। आरोपियों ने अलगे कई दिनों तक बीकानेर नहीं आने का प्लान बना रखा था। किंतु पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट की 1.10 लाख रुपए की राशि भी बरामद की है। जबकि शेष राशि बरामद की जानी है।