सागर रोड पर फायरिंग की वारदात, बदमाश हुए फरार

Firing incident on Sagar road, miscreants absconded
Spread the love

बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में सागर रोड स्थित एक कॉलोनी में कुछ बदमाशों द्वारा एक घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घर मालिक ने पुलिस को फोन किया तो बदमाश मौके से फरार हो गए। इस सम्बन्ध शक्ति सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत ने कुछ नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना सागर रोड स्थित गोविन्द नगर में 14 दिसम्बर रात 12.30 बजे की है। परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार उदासर निवासी शिवराज सिंह, देवी सिंह व वैशाली नगर निवासी गोविन्द सिंह तथा चार-पांच अन्य मेरे घर के बाहर आकर शोर शराबा करने लगे व घर की दिवार पर पांच राउण्ड फायर किया। इस दौरान बदमाशों ने दरवाजे पर पत्थर फैंके व गालियां निकाली। पुलिस को फोन करने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक मनोज कुमार कर रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.