


बीकानेर। बीती रात नेशनल हाईवे पर बाड़मेर से सीकर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा बाड़मेर पचपदरा रिफाइनरी के निकट नेशनल हाईवे पर हुआ। ड्राइवर ने फौरन बस को किनारे रोका और सभी यात्रियों को नीचे उतारा। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। तब तक सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकल आए थे। जबकि हाईवे पर जाम लग गया। इससे चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जबकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया जाता है बाड़मेर से 12 सवारियों को लेकर यह बस रवाना हुई थी। पचपदरा से पहले रिफाइनरी के पास रात 9 बजे चलती बस में आग देखकर ड्राइवर ने बस को रोका। आग देखकर सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने सुझबूझ दिखाते हुए सवारियों को इमरजेंसी गेट व मेन गेट से सुरक्षित नीचे उतारा। दूसरी ओर इस हादसे के बाद फिर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया।