केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर पहुंची दमकले, देखे वीडियो

Fierce fire in chemical factory, atmosphere of chaos, fire brigade reached the spot, watch video
Spread the love

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में आज सुबह 7 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग इतनी भंयकर थी कि धुंए का गुब्बार दूर-दूर तक नजर आने लगा। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर नगर निगम की 14 दमकल मौके पर पहुंची। आग फैक्ट्री के बाहर रोड तक पहुंच गई। निगम, थर्मल,डीसीएम,पुलिस, सीएफसीएल व आर्मी की दमकलों को मौके पर बुलाया गया। राहत व बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। 3 घंटे की मशक्कत के बाद 25 फीसदी हिस्से में आग पर काबू पाया गया। कलेक्टर, एसपी समेत नगर निगम के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा सुबह 7 बजे करीब हुआ। फैक्ट्री में करीब 250 से 300 कर्मचारी अलग अलग शिफ्टों में काम करते है। सुबह की शिफ्ट में 50 कर्मचारी मौजूद थे। अचानक रियक्टर (माल को रोलर करने वाला) में शार्ट सर्किट हो गया। और आग लग गई। ये आग बढ़ते हुए बॉयलर तक पहुंच गई। इस रियक्टर से बॉयलर तक ऑयल (जिंक स्टेरिक ऑयल) की सप्लाई जाती है। जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। और प्रोडक्शन माल भी चपेट में आ गया। मौके पर एक के बाद एक दमकल पहुचती रही और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी बड़ी थी कि दमकलकर्मी फैक्ट्री के अंदर नहीं घुस सके। थर्मल,पुलिस,आर्मी, डीसीएम की 14 दमकलें आग बुझाने के काम में लगी। ये दमकलें 3 से 4 राउंड कर चुकी। जिसके बाद सीएफसीएल से 1500 लीटर के 2 फॉम टेंकर मंगवाए गए। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी। जिस इलाके में आग लगी,वहां आसपास कई फैक्ट्रियां व हॉस्टल है। आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया। आसपास की फैक्ट्रियों व हॉस्टल को खाली करवाया। हॉस्टल में स्टूडेंट थे। करीब 1 किलोमीटर हिस्से को खाली करवाया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.