


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चुरू जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में शुक्रवार सुबह कोरोना के 250 रोगी आए। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में आए मरीजों के बाद हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से लेकर वार्ड बॉय तक व्यवस्था संभालने में लग गए। वार्डों में सभी बेड पर ऑक्सीजन फ्लोमीटर शुरू किए गए। आखिर में पूरा मामला कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मॉक ड्रिल का निकला। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर आज सुबह अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान अस्पताल सुप्रीडेंट डॉ. शरद जैन को कोरोना के 250 रोगी आने की सूचना मिली। अस्पताल के पांचों ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया गया। वार्ड इंचार्ज ने अपने-अपने वार्डों में सभी बेड पर ऑक्सीजन फ्लोमीटर शुरू कर दिया। ऑक्सीजन प्योरटी, फ्लो और प्रेशर की जांच की गई। ऑक्सीजन प्लांट नोडल ऑफिसर डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि सूचना पर बायो मेडिकल इंजीनियर, ऑक्सीजन प्लांट वर्कर को प्लांट पर भेज दिया। जहां से पांचों प्लांटों को शुरू कर दिया गया। वार्डों में पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं को जांचा, जो सही मिली।