हाइवे पर ऊंटगाड़े पर पलटा ट्रेलर, तीन जनों की दबने से मौत, एक बच्ची गंभीर घायल, देखे वीडियो

Bikes rally reached Bikaner to promote road safety and bike tourism
Spread the love

बीकानेर। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को अर्जुनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर हुए भीषण हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीट से भरा ट्रेलर एक ऊंट गाड़ा पर पलट गया। जिसके नीचे दबने से तीन जनों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। ये लोग काफी देर तक ट्रेलर के नीचे दबे रहे। दो घंटे बाद हाइड्रोलिक मशीन के पहुंचने के बाद ट्रेलर व ग्रीट के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में बताया जा रहा है कि ऊंट गाड़े पर सवार पति-पत्नी व एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक 10 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ। जहां ग्रीट से ओवरलोड ट्रेलर ऊंट गाड़ा पर पलट गया। जिस पर एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। उधर हाइड्रोलिक मशीन के देरी से पहुंचने का कारण रेलवे फाटक का बंद होना बताया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.