


बीकानेर। बीकानेर में कल शाम को सोहनकोठी के पास हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है । पुलिस टीम ने कल शाम को तेजकरण गहलोत पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए धोबी तलाई निवासी मोहम्मद जफर और नेपाल के रहने वाले और हाल में हैड पोस्ट ऑफिस के पीछे दारासिंह के मकान में किराये पर रहने वाले टीकाराम स्वार को गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों और घटना के बारे में पूछताछ कर रही है ।