


बीकानेर। कीर्ति स्तम्भ के पास एक जने के साथ कुछ युवकों ने मिलकर मारपीट की। इस मामले में चार जने नामजद किए गए है। इस आशय की रिपोर्ट सुरेन्द्र पुत्र श्रवणराम ने सदर पुलिस थाने में दी है। मामले की जांच कर रहे एसआई बेगराज ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि उसके मामा के साथ कीर्ति स्तम्भ व नगर निगम के बीच आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर सलमान भुट्टा, अकरम कोहरी, रज्जाक खां, साजिद भुट्टा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।