


बीकानेर। जिला बाॅल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत करवाया कि आंध्र प्रदेष के राजम, श्रीकाकुलम में दिनांक 08 से 12 जनवरी, 2022 के दौरान आयोजित होने जा रही 40वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2021-22 में राजस्थान बाॅल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिये राजस्थान की बालिका वर्ग टीम में बीकानेर की 04 खिलाड़ियों तथा बालक वर्ग की टीम में बीकानेर के 03 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैः-
बालिक वर्ग – काव्या स्वामी, प्रांजल बाली, सलोनी व सानिया राव।
बालक वर्ग – अजय चैहान, भुवनेश व्यास व सिद्धार्थ स्वामी।
उल्लेखनिय है कि मायापुर, अजमेर में 03 से 05 दिसम्बर के दौरान आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब-जूनियर बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर के बालक व बालिकाओं ने शानदार प्रदर्षन करते हुए स्वर्ण तथा रजत पदक जीते थे।