


बीकानेर। तकनीकी डिप्लोमा धारकों के लिए अच्छी व काम की खबर है। उनको जल्द ही नियुक्ति मिल सकती है। इसको लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती-2022 की विज्ञप्ति जारी की है। इसके अनुसार कनिष्ठ अभियंता के 1 हजार 92 पदों के लिए भर्ती होगी। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1040 और अनुसूचित क्षेत्र 52 पदों पर भर्ती होगी। यह परीक्षा मई माह में आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी और 19 फरवरी को खत्म होगी। इस दौरान बेरोजगारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ये है पात्रता
विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदक 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो वे युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
सार्वजनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता सिविल व डिग्रीधारक के कुल 422 पद हैं। कनिष्ठ अभियंता सिविल व डिप्लोमाधारक के कुल 66 पद हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ अभियंता सिविल व डिग्रीधारक के कुल 204 पद हैं। कनिष्ठ अभियंता सिविल व डिप्लोमाधारक के कुल 101 पद हैं। कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक व विद्युत डिप्लोमा के कुल 37 और कनिष्ठ अभियंता यांत्रित, विद्युत डिप्लोमा के कुल 26 पद हैं। स्वायत्त शासन विभाग में कनिष्ठ अभियंता सिविल व डिग्रीधारक के 145 पद हैं। कनिष्ठ अभियंता सिविल व डिप्लोमाधारक के 36 पद हैं। कनिष्ठ अभियंता के विद्युत व डिग्रीधारक के 44 पद हैं। जबकि कनिष्ठ अभियंता के विद्युत व डिप्लोमाधारक के कुल 11 पद हैं।