बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने चलाया सघन अभियान

Bikaner-Guwahati Express accident: CM Gehlot announced this for the injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर श्री अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर 18 जनवरी को सीमा बिश्नोई, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने सूरतगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ सूरतगढ़ स्टेशन व ट्रेनों तथा बीकानेर-सूरतगढ़-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर खण्डों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 220 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 1,08,650/- वसूले गए तथा गंदगी फैलाने के 04 मामलों से रु. 400/- वसूलने सहित 224 मामलों से कुल रु. 1,09,050/- वसूले गए।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.