


बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर युवती के पिता ने रामकुमार व कैलाश तर्ड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि आरोपी रामकुमार 19 जनवरी को अपने साथी चालक कैलाश तडऱ् के साथ गाड़ी लेकर आया। आरोपी है कि आरोपी उसकी पुत्री को शादी का झांसा दिया और बहलाफुसला कर भगा ले गया। पुलिस को पीडि़त पक्ष की ओर से गाड़ी नम्बर भी उपलब्ध करवाए गए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।