


बीकानेर। विराट बजरंग दल राजस्थान कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संस्थापक सुशीला शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह तंवर, राष्ट्रीय सचिव ईश्वर लाल जाजड़ा सारंडा तथा विमला ओम उपाध्याय ने शांति देवी को राजस्थान प्रदेश मंत्री नियुक्ति किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हरी चौधरी, प्रदेश महासचिव कुसुम शर्मा, जिला प्रभारी अनुपुर्णा जोशी, सुशीला शर्मा तथा सुधा पंचारिया आदि लोगो ने बधाई दी।