कोहरे से दो ट्रोले आपस में भिड़े, एक जना घायल

Two trolls clashed with each other due to fog, one person injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर व बीकानेर संभाग में सर्दी के साथ कोहरे की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे है। रविवार को अलसुबह कोहरे की वजह से फिर दो ट्रोले आपस में टकरा गए। भिड़ंत के बाद हाइवे पर जाम लग गया तथा इस हादसे में एक जना घायल हो गया। उसको बीकानेर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बिग्गा बास बस स्टैण्ड के निकट हाइवे पर हुआ। इस हादसे में घायल हुए मालासी निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत को बीकानेर रैफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बजरी से लदा ट्रोला श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहा था। जबकि एक खाली ट्रोला रतनगढ़ की ओर से आ रहा था। हाइवे पर बिग्गा बास बस स्टैण्ड के पास ये दोनों आपस में भिड़ गए। हादसे की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरुद्धा मार्ग को खुलवाया तथा हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.