


बीकानेर। रुपए नहीं मिले तो आवेश में आए बदमाशों ने दुकान पर पेट्रोल छिडक़ आग लगा दी। इस आशय का मामला पांचू पुलिस थाने में दो नामजद लोगों के खिलााफ दर्ज किया गया है। बंधाला निवासी ओमप्रकाश ने यह मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि 25 जनवरी को आरोपी जयसिंहदेसर मगरा निवासी सुनील विश्नोई पुत्र शिवलाल व रामचन्द्र पुत्र बंशीलाल उसकी दुकान पर आए और उससे रुपए मांगने लगे। आरोप है कि जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसके दुकान के गल्ले से तीन हजार रुपए निकाल लिए तथा दुकान में पेट्रोल छिडक़ आग लगा दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।