


बीकानेर। जिले के नोखा में बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक स्कॉर्पियों कार में नोखा से रायसर जा रहा था जहां रास्ते उसकी कार एक बिजली के पोल से टकराने से पलट गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त रायसर गांव निवासी ३५ वर्षीय युवक पूनमचंद नायक के रूप में हुई है। रायसर में रहने वाला पूनमचंद नोखा में अपने व्यक्तिगत काम से आया था। वो गुरुवार रात वापस लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। नोखा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया।