


जोधपुर। जोधपुर में होटल की छत से कूदने वाली फैशन मॉडल का ट्रॉमा आईसीयू में इलाज चल रहा है। मॉडलिंग करने वाली एक युवती ने रविवार शाम पीडब्ल्यूडी चौराहे के पास स्थित सात मंजिला होटल की छत से छलांग लगा ली। वह होटल की पार्किंग में खड़ी लग्जरी कार के पिछले कांच पर गिरी। गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके एक पांव में फ्रैक्चर व पसलियों में चोट आई है। माता का थान निवासी 18 वर्षीय एक युवती शाम साढ़े पांच बजे लॉड्र्स इन होटल में आई। बैग नीचे ही रखकर वह सीधे रूफ टॉप पर बने रेस्टोरेंट में जाने लगी। रेस्टोरेंट चालू नहीं था। रूफ टॉप छत पर पहुंचते ही उसने नीचे छलांग लगा ली। वह पार्रि्कंग में खड़ी एक लग्जरी कार के पीछे वाले कांच पर गिरी। कार का कांच फूटने व जोर के धमाके की आवाज सुनकर होटल कर्मचारी भागकर बाहर आए, जहां कार के पास एक युवती को बेहोशी की हालत में पाया। पुलिस को सूचना दी गई और टैक्सी में गंभीर घायल युवती को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। युवती के पास मिले मोबाइल से परिजन को सूचित किया गया। उसके पिता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे और पुत्री के इलाज में लग गए। जांच कराए जाने पर उसके एक पांव में फ्रैक्चर आया। वहीं, पसलियों में भी गंभीर चोट आई। पुलिस भी अस्पताल पहुंची, लेकिन बेहोशी की वजह से चिकित्सकों ने उसे बयान देने की स्थिति में नहीं बताया।