


बीकानेर। रीट-2021 में नकल कराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर एसीबी की दो टीमें बीकानेर में है। बता दें कि इस मामले में सीआई राणीदान उज्जवल व एक सहायक उप निरीक्षक पर नकल के जब्त सामान को लौटाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी की टीमें लगातार सीआई उज्जवल व एएसआई के बीकानेर स्थित मकानों पर दबिश दे रही हैं, किंतु सीआई व एएसआई दोनों ही हाथ नहीं लगे है, उधर एसीबी ने पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से मिलकर राणीदान पर बयान देने का दबाव बनाने का आग्रह भी किया है। बता दें कि राणीदान ने 26 फरवरी तक गिरफ्तारी नहीं करने के आदेश हाईकोर्ट से लिए हुए हैं।