इस कॉलेज की 19 वर्षीय एनसीसी कैडेट से सीनियर ने रुपयों के बदले मांगी अस्मत

Gang rape with a woman in the district, 15 people nominated
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के राजकीय लोहिया कॉलेज की एनसीसी की एक कैडेट से उसके सीनियर कैडेट द्वारा रुपयों के बदले अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। एनसीसी की इस कैडेट का आरोप है कि उसका सीनियर पिछले तीन महीने से उसके साथ गंदी हरकतें कर रहा है। आरोपी ने उसकी डिमांड पूरी नहीं करने पर एनसीसी से निकलवा देने की धमकी दी है। वहीं उसके भाई को भी धमकाया कि वह उससे रेप करेगा। यही नहीं उसके के मोबाइल नंबर कॉलेज में अपने दोस्तों को दे दिये। 19 वर्षीय इस छात्रा की रिपोर्ट पर बुधवार को महिला थाने में आरोपी एनसीसी कैडेट श्रीकृष्ण स्वामी और आकाश सैनी के खिलाफ आईपीसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। महिला थाने के एएसआई रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया राजकीय लोहिया कॉलेज की छात्रा ने रिपोर्ट दी कि वह कॉलेज में एनसीसी की कैडेट है। एनसीसी में सीनियर कैडेट श्रीकृष्ण स्वामी पिछले दो-तीन महिनों से उसे परेशान कर रहा है। जब वह बस से अपने गांव जाती है तो भद्दे-भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करता है। आरोपी अब उसके मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज भी करने लगा है। तंग आकर छात्रा ने अपनी मौसी को पूरी बात बताई। इस पर मौसी ने अपने बेटे को आरोपी श्रीकृष्ण को समझाने के लिये भेजा। वहां आरोपी ने अपने साथियों के साथ उससे मारपीट की। आरोपी ने धमकी दी की वह उसकी बहन को उठा ले जायेगा और उसका रेप करेगा। 4 जनवरी के बाद से आरोपी श्रीकृष्ण स्वामी छात्रा के पीछे रोज काले रंग की बोलेरो गाड़ी लेकर जाता है और उसे धमकी देता है। छात्रा का आरोप है वे सभी श्रीकृष्ण से संबंध बनाने के लिये कहते हैं। 1 फरवरी को आरोपी ने छात्रा पर पैसे फेंके और कहा कि मुझ से दोस्ती कर ले वरना ठीक नहीं रहेगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 क, 354 घ, 323, 509, 427 में मामला दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.