


बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में टैक्सी में जा रही महिला के गले से सोने की चैन पार होने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट सागर रोड हेतनगर निवासी मोहनलाल सारण ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक यह वारदात 10 फरवरी की है। रिपोर्ट में मोहनलाल सारण ने बताया कि उसकी पत्नी 10 फरवरी को पीबीएम चिकित्सालय से टैक्सी में बैठकर घर जा रही थी। उसने गले में सोने की चेन पहन रखीं थी। आरोप है कि इसी दौरान अज्ञात ने उसकी पत्नी के गले से चेन उड़ा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।