


बीकानेर। बीकानेर से जयपुर हाईवे पर अभी कुछ देर पहले एक बस व कार की भिड़ंत में 4 माह के मासूम सहित दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को 108 की मदद से बीकानेर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले सेरूणा के पास हुआ है। जिसमें बीकानेर की ओर से आ रही एक बस बलेनो कार से भीड़ गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार युवक अभिजीत, युवती ज्योति व 4 माह का नन्हा बालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर भेजा गया है।