


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत का मामला सामने आया है। इसको लेकर मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 28 जनवरी को रात के 9 बजे के आसपास रणजीतपुरा गांव से 2 किलोमीटर पहले भारतमाला सडक़ की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई उतमाराम बाइक से ढ़ाणी जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसका बाइक गिर गया ओर बुरी तरीके से जख्मी हो गया। जिसेे इलाज के लिए पीबीएम ले जाया गया। जहां पर कल शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।